यूपी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चुनाव आयोग भी ऑनलाइन वोटिंग की व्यवस्था पर बात कर रहा है। इसी कड़ी में भाजपा ने भी अपने वार रूम से ही वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने की योजना बनाई है।
भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं।

सूची में भाजपा सांसद वरुण गांधी व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम शामिल नहीं है।