Politics

यूपी चुनाव 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने, सपा में शामिल होने वाले विधायकों को कहा ‘बरसाती मेंढ़क’

यूपी चुनाव 2022: यूपी विधानसभा 2022 चुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है, इसी क्रम मे बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा के छह विधायकों के सपा में शामिल होने पर कहा कि, सत्ता के लालची इन नेताओं को जनता खूब समझती है। इससे सपा को कोई लाभ नहीं बल्कि नुकसान ही होगा।

उन्होंने कहा कि दलबदलू लोगों से किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें। उन्होंने कहा कि केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेकों ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे।

सपा में शामिल होने वाले बसपा विधायकों में सीतापुर के सिधौली विधायक हरगोविंद भार्गव, जौनपुर की सुषमा पटेल, गाजियाबाद के असलम अली, श्रावस्ती के असलम राइनी, प्रयागराज के हाकिम लाल बिंद व हाजी मुजतबा सिद्दीकी हैं। इन सभी ने बसपा से बगावत कर तीन माह पहले और भाजपा के बागी विधायक राकेश राठौर ने एक माह पहले सपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top