यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश मे राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। छठे चरण के विधानसभा सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के चाफ रायपट्टी में रोड शो के दौरान भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए।
बात इतनी बढ़ गई कि उनके बीच ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें कई लोगों को चोटें आईं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में 20 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। नाराज लोगों ने गोड़रिया और तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी में सड़क जाम कर दी। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर रहे थे। दिन के तकरीबन तीन बजे वह चाफ रायपट्टी में पहुंचे। तभी दूसरी तरफ से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा के समर्थक वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी आगे निकल गई। तभी दोनों पार्टियों के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उनके बीच मारपीट शुरू हो गई।
जिसमें जमकर ईंट-पत्थर चले, कई लोग घायल हो गए। घायलों को दुदही सीएचसी भेजा गया। इस घटना से नाराज सपा कार्यकर्ता गोड़रिया चौराहे पर धरने पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी। करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर एडीएम देवीदयाल वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
