यूपी चुनाव 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी में सियासी उठापटक का दौर जारी है। इस चुनाव के उत्तर प्रदेश मे चर्चा सबसे ज्यादा है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी वाराणसी में परिवर्तन साइकिल यात्रा निकालेगी। 27 दिसंबर को अपराह्न 12 बजे मिंट हाउस (नदेसर ) से निकल कर साइकिल यात्रा आशापुर चौराहे तक जाएगी। इस यात्रा के जरिए जनता के बीच प्रदेश सरकार की नाकामी को गिनाया जाएगा। साथ ही सपा शासन में हुए कार्यों से भी वाकिफ कराया जाएगा।
सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि बताया कि समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह 27 दिसंबर को वाराणसी में जनसंपर्क करेंगी। बताया कि पीड़ितों एवं शोषितों को सामाजिक न्याय एवं सम्मान दिलाने के लिए प्रदेशव्यापी जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी परिवर्तन साईकिल यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। साइकिल यात्रा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
