यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर शनिवार को उनके पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे। उन्होंने यहां 230 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शुरू हुई योजनाओं को गिनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के इस पावन धाम को बेहतरीन तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेगी।
उन्होंने अटल सरकार की राशन योजना, हाईवे और प्रधानमंत्री सड़क संपर्क योजना का जिक्र किया। इस दौरान योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मख्यमंत्री अखिलेश यादव का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग पांच वर्षों से सत्ता से बाहर हैं, फिर भी आयकर के छापों में घरों से दो-दो सौ करोड़ रुपये मिल रहे हैं। यह पैसा कहां से आया ? योगी ने कहा कि इतना पैसा मिलने का मतलब, जब वो लोग सत्ता में थे तब उन्होंने खूब लूट-खसोट की। यह पैसा पांच साल की सरकार के दौरान जनता से लूटा हुआ धन है।
