यूपी चुनाव 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे पर्चा दाखिल करेंगे। रविवार को छोड़, नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी तक जारी रहेगी। विधानसभा चुनाव 2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम विजय किरन आनंद शुक्रवार की सुबह छठें चरण के लिए अधिसूचना जारी करेंगे। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बृहस्पतिवार को भी कलेक्ट्रेट के अलग-अलग न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ)-सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) ने बैठकर, उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जो नामांकन के दौरान होती हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नामांकन कक्षों समेत पूरे कलेक्ट्रेट परिसर और शास्त्री चौराहे से कचहरी चौराहे तक का निरीक्षण कर तैयारियां जांची। नामांकन के दौरान यह मार्ग बंद रहेगा। इससे सिर्फ प्रशासन एवं पुलिस के अफसरों की ही गाड़ियां गुजर सकेंगी।
नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर एवं उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष के बाहर व भीतर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा।
नामांकन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है। प्रत्याशियों के नाम वापसी व प्रतीक चिह्न (सिंबल) का वितरण 16 फरवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य के मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों को एक प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट में प्रवेश मिलेगा, जबकि अन्य (निर्दल) प्रत्याशी, नामांकन दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावक साथ ले जा सकेंगे। गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का सुरक्षा घेरा रहेगा। नामांकन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे। लिहाजा, सुरक्षा सख्त होगी। मुख्यमंत्री के नामांकन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को उनकी सुरक्षा टीम ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम जांचे।
