यूपी चुनाव का परिणाम : चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार को यानि कल उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के नतीजे आएंगे। मतदान के बाद मतगणना शांतिपूर्वक करने के लिए चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम के दावे किए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। एक-दो घंटे की मतगणना के बाद रुझान मिलने लगेंगे जबकि दोपहार बाद से परिणाम आने लगेंगे।
आयोग की ओर से बताया गया है कि प्रदेश भर में मतगणना के लिए कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें आगरा के सबसे अधिक पांच, अमेठी, अंबेडकरनगर, देवरिया, मेरठ व आजमगढ़ के 2-2 व बाकी जिलों के एक-एक केंद्र शामिल हैं। मतगणना के लिए प्रदेश भर में 403 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।अधिकृत श्रेणी के अलावा मतगणना केंद्र के परिसर में मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैलकुलेटर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने मेरठ में मतगणना के पर्यवेक्षण के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह को और वाराणसी में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्री निवास को तैनात किया है। स्ट्रांग रूम खोले जाने से लेकर ईवीएम को गणना टेबिल पर ले जाने तथा संपूर्ण गणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। हर चक्र की गणना पूरी होने के बाद परिणाम प्रत्याशियों व उनके एजेंट को दिया जाएगा।
आयोग की ओर से बताया गया है कि सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। वहीं, साढ़े आठ बजे से ईवीएम से वोटों गिनती शुरू हो जाएगी। इस दौरान पोस्टल बैलेट की गिनती जारी रहेगी। ईवीएम से वोटों की गणना समाप्त होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र की पांच बूथों के मतदेय स्थल की वीवीपैट की गिनती होगी।