यूपी चुनाव मतगणना: समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर गुरुवार को यूपी चुनाव मे सपा ने मांग की है कि सभी मतगणना केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाए और उसका लिंक सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग की है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि सपा मांग करती है कि 10 मार्च 2022 को प्रदेश के समस्त जिलों की हर विधान सभा की होने वाली मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए और भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी राजनीतिक दलों को उसका लिंक उपलब्ध करवाया जाए जिससे कि सभी मतगणना को लाइव देख सकें। जिससे मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष हो सके।
मतगणना पर निगरानी के लिए सपा ने हर जिले के लिए प्रभारी बनाए हैं। जिन जिलों में दो जगह मतगणना होगी वहां के लिए दो प्रभारी बनाए गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी प्रभारियों से कहा है कि वे 9 मार्च सुबह 11 बजे तक हर हाल में आवंटित जिले में पहुंच जाएं।
