यूपी चुनाव: आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ। सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग हुई। छुटपुट घटनाओं के साथ प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हुई।
शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा क्षेत्र के निगोही के एक बूथ में फर्जी वोटिंग की शिकायत पर पहुंचे भाजपाइयों ने कुछ लोगों को पकड़ा था। दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके पहले भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट हो चुकी थी। शाम करीब छह बजे थाने पहुंचे भाजपाइयों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। तब कुछ लोगों ने थाने में पथराव कर दिया। पुलिस मामले को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है। हालांकि कई स्थानों से ईवीएम बिगड़ने की सूचना पर मतदान बाधित रहा। बरेली के बहेड़ी बूथ संख्या 170 पर ईवीएम खराब होने से बदला गया। वहीं बिथरी चैनपुर के हिंडोलिया पर ईवीएम धीमी गति से चलने पर उसे भी बदला गया। बूथ संख्या भोजीपुरा के बूथ संख्या 27, 258, 44, 47, 134 पर कैमरे नहीं चल रहे थे। आंवला विधानसभा क्षेत्र धनौरा गौरी गांव में भाजपा और सपा समर्थकों में टकराव की नौबत आई, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया।
