Uttar Pradesh

यूपी: आज से बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये विटामिन ए संपूर्ण अभियान शुरू, बच्चों को आज से दी जाएगी विटमिन ए की खुराक

विटामिन ए: विटामिन बच्चों को कुपोषण से बचाता है, उत्तर प्रदेश में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये विटामिन ए संपूर्ण अभियान आज से चलाया जायेगा, इसकी कमी से रतौंधी, कुपोषण, मानसिक दिव्यांगता जैसी समस्याएं आती है।

आपको बता दे कि आज से उत्तर प्रदेश के पांच वर्ष तक के 2.41 करोड़ बच्चों को तीन अगस्त से विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बच्चों को खुराक देते वक्त कोविड नियमों के पालन के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में हर बच्चे को विटामिन ए की खुराक देना अनिवार्य किया गया है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि विटमिन ए की खुराक देने से बच्चों में रतौंधी, कुपोषण, मानसिक दिव्यांगता जैसी समस्या नहीं आती है। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। बाल रोग चिकित्सक डॉ अमित शुक्ल का कहना है कि विटमिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है। यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। यह कोविड-19 से बचाने में भी सहायक है।

एक स्थान पर 10 से अधिक बच्चों को एकत्रित नहीं किया जाएगा। नियमित टीकाकरण प्रभारी डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि हर बच्चे को विटमिन ए की खुराक पांच वर्ष तक देने का प्रावधान है।

Most Popular

To Top