यूपी: मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने रेल बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सीसीटीवी कैमरे से लैस है रेल बस 

मथुरा: इज्जत नगर से तैयार होकर मथुरा आई सीसीटीवी युक्त रेल बस का बृहस्पतिवार को मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। मथुरा-वृंदावन के बीच चलने के लिए चार करोड़ की लागत से रेल बस तैयार हुई है।

इस अवसर पर हेमा मालिनी ने कहा कि जब वह सांसद बनीं, तब से उनकी इच्छा थी। इस रेल में बैठकर जाना चाहिए। आज इसे देखने को अवसर मिला। कार्यक्रम रेल मंडल रेल प्रबंधक आगरा आनंद स्वरूप और रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार भी साथ रहे।

वृंदावन रेलवे स्टेशन से रेल बस रवाना होकर मथुरा जंक्शन पहुंची। रेल बस को फूलों से सजाया गया। यह रेल बस मथुरा-वृंदावन के बीच चलेगी। रेल बस पर मंदिरों की तस्वीरें बनी है। रेल बस चलने से ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके संचालन से पहले इंजीनियरों की टीम ने न केवल बस को दुरुस्त किया बल्कि ट्रायल भी लिया गया। इसमें सीसीटीवी कैमरे के अलावा 320 एचपी इंजन लगा है। रेल बस में यात्रा के दौरान भजन भी चलाए जाएंगे।