गाजीपुर: उत्तर प्रदेश मे प्रशासन भू- माफियाओं और गिरोह चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। यूपी के गाजीपुर जिले में प्रशासन ने बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को गाजीपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने करीब पांच करोड़ 10 लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली। उक्त जमीन मुख्तार के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम दर्ज थी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से मुख्तार के समर्थकों एवं रिश्तेदारों में हड़कंप मचा है। प्रदेश सरकार का डंडा लगातार माफियाओं पर चल रहा है। गाजीपुर में गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप संबंधित रिपोर्ट पर डीएम ने गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी और उनके दोनों सालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस क्रम में सदर एसडीएम प्रतिमा मिश्रा और सीओ ओजस्वी चावला के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व की टीम सुबह 10.30 बजे बबेड़ी स्थित भूमि पर पहुंची और मुनादी करवा कर जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की। सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति जो इनके साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम पर दर्ज है और बबेड़ी के पास स्थित है, उसे कुर्क कर लिया गया है।
कुर्क भूमि की बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ 10 लाख रुपये है। कार्रवाई के दौरान सदर एसडीएम प्रतिमा मिश्रा, तहसीलदार अभिषेक राय, सदर कोतवाल विमलेश मौर्या सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी। गाजीपुर पुलिस प्रशासन ने अप्रैल माह में मुख्तार के खिलाफ ये दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले 10 अप्रैल को तीन करोड़ 50 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्की हुई थी।