Uttar Pradesh

UP विधानसभा: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अखिलेश यादव बोले- जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में सबसे ज्यादा अपराध

UP विधानसभा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन था। यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए और सदन में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा।

नेता विपक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जमकर वार पलटवार हुआ। महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर अखिलेश के सवाल पर योगी ने करारा जवाब दिया।अखिलेश यादव ने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने चंदौली, प्रयागराज और ललितपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक अपराध हो रहे हैं।

उन्होंन कहा कि जहां अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति होने की बातें की जाती हैं वहां पुलिस घटना (चंदौली की घटना) को दूसरा रूप देने के लिए लड़की के शव को फांसी से लटका देती है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री इसका जवाब दें कि अपराध हो जाने के बाद जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है तो महिलाओं के खिलाफ अपराध न हों उसके लिए सरकार के पास क्या नीति है? उन्होंने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरफ फेल होने का आरोप लगाया।

Most Popular

To Top