बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते दो सप्ताह से भेड़िये का कोई हमला न होने से लोग धीरे-धीरे सामान्य जीवन जीने लगे थे, लेकिन इस बीच बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के गांवों में एक बार फिर भेड़िया सक्रिय हो गए हैं। बृहस्पतिवार रात भेड़िये ने हमला कर बालक समेत दो मासूमों को जख्मी कर दिया। दोनों को सीएचसी महसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज चल रहा हैं।

बता दे कि महसी क्षेत्र में लगभग दो सप्ताह से भेड़ियों का कोई हमला नहीं हुआ था जिससे गांव के लोग राहत की सांस ले रहे थे लेकिन बृहस्पतिवार रात को दो मासूमों पर अचानक भेड़िया ने फिर हमला कर दिया जिसके कारण पूरे क्षेत्र में फिर दहशत फैल गई है। एक बार फिर लोगों को भेड़िये का डर सताने लगा है।

मिली जानकारी अनुसार हरदी थाना क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव निवासी आयुष (6 माह) पुत्र रमेश अपनी मां फूलमती के साथ तीन दिन पहले ननिहाल घूमने गांव आया था। फूलमती अपने बेटे आयुष के साथ सोई हुई थी कि अचानक रात दो ढाई बजे के बीच एक जंगली जानवर आया और बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगा। इतने में फूलमती की आंख खुल गई और वह बच्चे को अपनी तरफ खींचने लगी और जोर जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों के जगने से भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया पर भेड़िया के हमले में छह माह का आयुष घायल हो गया।

वहीं, दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी ममता (5) पुत्री तीरथ अपनी बहन के साथ सो रही थी। रात ढाई तीन बजे के आसपास भेड़िया ने बालिका पर हमला कर दिया। परिजनों के जगने और शोर मचाने पर भेड़िया बालिका को छोड़कर भाग गया। दोनों मासूमों को परिवार के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि बीते दो माह से सरयू नदी के कछार स्थिति लगभग 50 गांव में भेड़ियों का आतंक कायम है। दो माह में एक महिला समेत 10 अपनी जान गंवा चुके हैं और 54 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक पांच भेजिए पकड़े भी जा चुके हैं जिन्हें पकड़ कर चिड़िया घर भेजा चुका है। वन विभाग के अनुसार अभी एक भेड़िया पकड़ा जाना बाकी है लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो महसी क्षेत्र में भेड़ियों की तादात एक से कहीं अधिक है। रात हुए हमले से एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *