✅ अपराध रोकथाम, शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण एवं विवेचना व सभी तरह की पेंडेंसी खत्म करने हेतु किया गया निर्देशित ।
✅ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारो नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली , छठ आदि के दृष्टिगत क्षेत्र के अपराधी /एचएस की प्रॉपर चैकिंग कर शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिए आवश्यक निर्देश ।
✅ भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर थाना क्षेत्र ठूठीबारी के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया। बार्डर पर प्रभावी चेकिंग व निरंतर पेट्रोलिंग करते रहने हेतु स्थानीय पुलिस व SSB को निर्देशित किया गया।
थाना ठूठीबारी-आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आज थाना ठूठीबारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस,सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया।
थाने पर अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया , त्यौहार रजिस्टर को भली अवलोकन करने तथा एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय रखने और पैदल गश्त प्रतिदिन होती रहे के सम्बन्ध संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
ठूठीबारी के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया। बार्डर पर प्रभावी चेकिंग व निरंतर पेट्रोलिंग करते रहने हेतु स्थानीय पुलिस व SSB को निर्देशित किया गया ।