वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आगमन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को पूरे देश भर के दूध और दुग्ध उत्पादन करने वालों के उत्पादों की गुणवत्ता का मानक तय करने की शुरुआत करेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद लोकार्पण और शिलान्यास की सूची में बदलाव किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक क्लिक के जरिए प्रदेश के 33 जिलों के 20 लाख लाभार्थियों को स्वामित्व योजना का प्रमाणपत्र जारी करेंगे। इसमें वाराणसी के 630 गांवों के 35 हजार लाभार्थियों तक मैसेज के जरिए मोबाइल पर लिंक जाएगा। पीएम के कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के दो हजार लाभार्थी पिंडरा तहसील और एक-एक हजार लाभार्थी राजातालाब व सदर तहसील से पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण की सूची में भदरासी में 6.41 करोड़ रुपये से तैयार 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय को शामिल किया गया है। पहले पीएम के हाथों 863.75 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं का लोकार्पण होना था, अब 870.16 करोड़ रुपये लागत की 22 परियोजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी।
ऐसे ही शिलान्यास वाली सूची में 49.88 करोड़ रुपये की राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज की स्थापना को शामिल किया गया है। पहले पीएम 1200.63 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे, अब उसमें अस्पताल का शिलान्यास और शामिल किया गया है। अब पीएम 1225.51 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
