वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले मे शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव काशी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से वो सीधे बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) गए। जहां पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और बरेका के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर रहे हैं। वो रेलवे के प्रोजेक्ट की प्रगति जानेंगे।
बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) में दोपहर का भोजन कर रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय गए। यहीं से बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे। जिसके बाद वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और बनारस रेल स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे। बरेका में रात को विश्राम कर सुबह प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।
रेल मंत्री के आगमन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को दिन भर कैंट व वाराणसी सिटी स्टेशन को चमकाने में कर्मचारी जुटे रहे। वहीं बनारस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए पार्क को आवारा जानवरों को प्रवेश करने के बचाने के लिए पार्क के चारों ओर जाली लगाई गई। उधर बरेका परिसर में भी रेल मंत्री के स्वागत की तैयारी की जा रही है।