आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। दीदारगंज के गदाईपुर में बुधवार की सुबह कच्ची दीवार बारिश के चलते ढह गई। इससे दोस्तों संग शौच कर घर वापस लौट रहा मासूम दीवार के मलबे के नीचे दब गया। वहीं उसके साथ जा रहे दो मासूम बाल-बाल बचे गए।
जानकारी के अनुसार, दीदारगंज थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव निवासी इज़हर अहमद का पुत्र मोहम्मद कासिम(6) अपने दो दोस्तों के संग बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे शौच के लिए गया था। शौच कर वह दोस्तों के साथ करीब सात बजे घर वापस आ रहा था। इसी दौरान गांव के ही मंगरु गुप्ता की कच्चे घर की दीवार भरभरा कर गिर गई। बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े, दीवार गिरती देख कासिम के दो दोस्त भागने लगे लेकिन कासिम नहीं भाग पाया और दीवार के मलबे में दब गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने लगे।
मलबा हटाकर कासिम को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिवार की सहमति पर पुलिस ने पंचनामा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। कासिम के मौत से परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। मृतक कासिम दो भाई और एक बहन में बड़ा था।
