लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी माहौल गर्म है। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीन अलग-अलग लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 12 अप्रैल को मेरठ जाएंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे सहारनपुर के देवबंद में जनसभा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।
इसके बाद दोपहर 3.25 बजे योगी सहारनपुर के गंगोह मंडी स्थल पर कैराना लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद उनका लखनऊ लौटने का कार्यक्रम है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। ऐसे में पीएम मोदी समेत सभी दिग्गज नेता पुरजोर तरीके से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।