यूपी: रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने समेत कई गंभीर आरोपों में फंसे यू-ट्यूबर एल्विश यादव व पंजाबी गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इन दोनों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ा एक्शन लेते हुए दोनों की करीब 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। इसमें फाजिलपुरिया की बिजनौर जिले में 3 एकड़ कृषि भूमि शामिल है, जिसे 50 लाख रुपये में खरीदा गया था। जबकि एल्विश की हरियाणा स्थित जमीन को एजेंसी ने जब्त किया है। इसके अलावा दोनों के बैंक खातों में जमा करीब 3 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।

दरअसल, ईडी की जांच में सामने आया है कि फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से यू-ट्यूब से हुई 52 लाख रुपये की कमाई के पुख्ता सुराग मिलने के बाद संपत्तियों को जब्त किया है। इसके अलावा गाने को शूट करने वाली चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब 2 लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।

बता दें कि ईडी ने बीते दिनों एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को राजधानी लखनऊ स्थित अपने जोनल कार्यालय में तलब करके पूछताछ भी की थी। ईडी के अधिकारी दोनों की बाकी चल-अचल संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं। बता दे कि एल्विश यादव ने कथित तौर पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर की सप्लाई की थी. सप्लाई करने के एवज में जो पैसे मिले थे, ईडी ने उसी से संबंधित मामले में एल्विश और बाकी लोगों से पूछताछ की थी। इसके बाद इनकी प्रॉपर्टी की जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *