देश में कोरोना से राहत: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस पाए गए हैं। इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि डरने से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ जा रहे हैं तो किसी दिन केस कम हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले एक दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार की अपेक्षा कम हुआ है। पिछले 24 घंटे में 8,503 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मौतों की संख्या अचानक से बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 624 लोगों की जानें गई हैं।
इसके अलावा सात हजार 678 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 94 हजार 943 पर पहुंच गई है।
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी धीरे-धीरे पैर पसारने लगे हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन से अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि डरने से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।