UPSRTC: यूपी रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं। रोडवेज विभाग की ओर से बसों में भी अपना रिजर्वेशन करने की योजना की शुरुआत की गई है। यात्रियों के सफर को बेहतर और सुगम बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। योजना के माध्यम से निकट भविष्य में रोडवेज यात्री एसी बसों की तर्ज पर साधारण बसों में भी अपना रिजर्वेशन करवा सकेंगे।

रोडवेज ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यात्रियों को इसी वित्तीय वर्ष से यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले इस सेवा का लाभ लंबी दूरी वाली बसों के यात्रियों को मिलेगा। अभी रोडवेज की एसी बसों में ही ऑनलाइन आरक्षण की सेवा है। इसमें 15 दिन पहले ही यात्री अपना रिजर्वेशन करवा सकते हैं, लेकिन अब साधारण बसों में सफर करने वाले यात्री भी रिजर्वेशन सुविधा का लाभ आने वाले दिनों में उठा सकेंगे। यात्रियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा रोडवेज देगा।

साधारण बसों में यात्री सीट आरक्षण 30 दिन पहले करवा सकेंगे। साथ ही अगर किन्हीं कारणों से कोई यात्री अपना टिकट निरस्त करवाता है तो उसमें एक निश्चित धनराशि काटी जाएगी। प्रयागराज के सिविल लाइंस, जीरोरोड, मिर्जापुर एवं प्रतापगढ़ डिपो में इसके लिए आरक्षण काउंटर भी रोडवेज बनाएगा। पहले चरण में प्रयागराज से संचालित लंबी दूरी की बसों के यात्रियों को आरक्षण सेवा का लाभ मिलेगा। इसके बाद आसपास के जिलों के लिए जाने वाली बसों के यात्री भी इस सेवा का लाभ उठा सकेेंगे।