यूपी: उत्तर प्रदेश मे गर्मी कुछ कम होने के कारण उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय परिवर्तन किया गया है। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों स्कूलों में अब सुबह आठ से दो बजे तक पढ़ाई होगी।

अब मंगलवार यानी 26 जुलाई से ही स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य प्रात: आठ बजे से प्रारंभ होगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने गर्मी कुछ कम होने के बाद बच्चों के स्कूल आने-जाने के समय में परिवर्तन का फैसला लिया गया है।

अभी तक गर्मी को देखते हुए विद्यालय सुबह 7:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच खोले जा रहे थे। पर अब बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगे।

अभी स्कूल में प्रात: 7:30 बजे जब औचक निरीक्षण होता है तो कुछ शिक्षक स्कूल पहुंच ही रहे होते हैं। उनको भी अनुपस्थित कर दिया जाता है। अब समय बदलने से उनको भी आने में सुविधा होगी। इसके साथ ही साथ बच्चों की संख्या भी पर्याप्त होगी। स्कूल का टाइम बदलने से दूरदराज जाने वाले शिक्षकों ने राहत महसूस की है। अब उन्हें समय से स्कूल पहुंचने के लिए आधा घंटा और मिलेगा।