उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात योगी सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच टीम के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल का नाम भी शामिल है। इसके अलावा संजीव गुप्ता, अनिल राय, केपी सिंह, राजेश मोदक और राकेश सिंह का तबादला किया गया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच टीम के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन रेंज बनाया गया है। डॉक्टर संजीव गुप्ता आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अनिल कुमार राय आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, कविंद्र प्रताप सिंह आईजी अयोध्या रेंज, जबकि राजेश मोदक आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह आईजी प्रयागराज रेंज बनाए गए हैं।
