लखनऊ: मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षितो के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विधानसभा का घेराव किया गया जहां प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ईको गार्डेन ले जाया गया। प्रशिक्षित अभ्यर्थी लंबे समय से बेसिक शिक्षा में 97 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे है।
प्रशिक्षितों का कहना है 69000 भर्ती प्रकरण के समय सरकार ने कहा था कि प्राथमिक शिक्षा में 51112 पद रिक्त है पर सरकार अब अपने वादे से मुकर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षको के नए पद, शिक्षक-छात्र अनुपात आदि के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुछ माह पूर्व 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
जिसमें राजस्व परिषद के अध्यक्ष, महानिदेशक स्कूली शिक्षा,और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को रखा गया है। कमेटी गठन हुए लगभग 3/4 महीने हो गए,पर रिपोर्ट सार्वजनिक नही हुई। डीएलएड प्रशिक्षित मांग करते हैं कि गठित हुई कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
