एक्टर विद्युत जामवाल ने गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग सगाई कर ली है। एक्टर की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें ये लव बर्ड्स एक दूसरे के साथ ताज महल के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद ही फैंस के बीच हलचल तेज हो गई थी। लेकिन अब इस खबर पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने मुहर लगा दी है। लेकिन अभी तक खुद इस कपल ने अपने रिश्ते और इन तस्वीरों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर भी इन तस्वीरों ने काफी हलचल पैदा कर दी हैं। फैंस भी अब इन तस्वीरों के देखने के बाद काफी खुश और एक्साइटेड हैं। नंदिता और विद्युत को उनकी सगाई के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इन दोनों की तस्वीर को गौर से देखें तो नंदिता की अंगूठी ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिससे ये कन्फर्म हो कि ये रिंग एक्टर ने ही अपनी गर्लफ्रेंड को पहनाई है।
