महराजगंज: महराजगंज नौनिया चौराहे पर सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने के संबंध में इन्द्रमानी वर्मा ग्राम प्रधान ने डीएम को दिया पत्र ग्राम प्रधान ने बताया कि पकड़ी नौनिया के टोला पकड़ी चौराहा खुटहा मार्ग के कॉर्नर पर आराजी नंबर 547 रकबा 28 हेक्टेयर की आबादी भूमि है। जिस पर हमारे ग्राम सभा के कुछ व्यक्ति 50 सालों से पक्का मकान बनवाकर निवास कर रहे हैं।
जिस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसी आराजी नंबर 547 में चार हेक्टेयर भूमि 50 सालों से सार्वजनिक कार्य हेतु खाली पड़ी थी इस खाली पड़ी जमीन को दूसरे ग्राम सभा के व्यक्ति के द्वारा जमीन को रातों-रात अनाधिकारिक रूप से कब्जा कर मकान निर्माण करा रहे हैं।

जिससे हमारे ग्राम सभा में जन आक्रोश फैल गया है जिसको रोका जाना अति आवश्यक है ताकि चौराहे के लोगों के मांग के अनुसार सार्वजनिक शौचालय या सार्वजनिक कोई अन्य निर्माण कार्य किया जा सके, ग्राम प्रधान ने डीएम से अनुरोध किया है कि मकान का निर्माण व नए अतिक्रमण को तत्काल रुकवा कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की करें।