सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लेदवा गांव में ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों की गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए लेकिन घटना के बाद पूरे गांव में बिजली कट जाने के कारण अंधेरा छाया रहा। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पूर्व गांव के ट्रांसफार्मर में खराबी की शिकायत पर आज शाम को बिजली विभाग के कुछ प्राइवेट कर्मचारी गांव में पहुंचे और मरम्मत करने लगे। इसी दौरान मरम्मत में देरी को लेकर असंतुष्ट कुछ युवक मौके पर आए और विद्युत कर्मियों से कहा सुनी करने लगे। बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। कुछ ही देर में घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और कर्मचारियों की पिटाई करने लगे। मामला बढ़ता देख विद्युत कर्मचारी लेदवा गांव से रामपुर मीर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। जेई आलोक कुमार ने बताया कि गांव में आपूर्ति बाधित होने की जानकारी नहीं है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा तथा विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध कार्रवाई करवाई जाएगी। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
—————-