utter Pradesh

ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली एवं अधिक रुपये लिए जाने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ढोढ़वापुर कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली व अधिक पैसे लिए जाने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोषित कार्डधारकों एवं ग्रामीणों ने अहलादगढ़ – गंगाखेड़ा सम्पर्क मार्ग जामकर कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्ड धारको के मुताबिक ग्राम पंचायत ढोढ़वापुर के कोटेदार द्वारा हमेशा राशन वितरण में घटतौली की जाती है और मनमाने तरीके से निर्धारित रेट से अधिक रुपए लिए जाते हैं। कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली एवं अधिक पैसे लिए जाने नाराज कार्डधारकों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने अहलादगढ़ – गंगाखेड़ा सम्पर्क मार्ग को जाम कर दिया। करीब आधा घंटे तक गंगा खेड़ा संपर्क मार्ग जाम रहा। आक्रोशित कार्ड धारक कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। आक्रोशित कार्ड धारको एवं ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली की जाती है हमेशा किलो-आधा किलो राशन कम दिया जाता है। इसके साथ ही निर्धारित रेट से अधिक पैसा लिया जाता है। यही नही सितम्बर माह में मिलने वाले नि:शुल्क राशन के भी पैसे लिए गए जिसकी जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीण रमाकांत ने बताया कि गेहूं,चावल दोनो 3 रुपये किलो दिया जाता है जबकि गेहूं दो रुपए किलो मिलना चाहिए। गंगा खेड़ा निवासी लवकुश हरिओम ने बताया कि सितम्बर माह में मिलने वाले नि:शुल्क राशन के भी पैसे लिए गए, इसके साथ ही उससे 85 रुपये के बजाय मनमाने तरीके से 100 लिए गए। जिसकी जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना था कि घर में अथवा दूसरे काटे पर तौल करने पर हमेशा आधा किलो से 1 किलो तक राशन कब निकलता है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से 10 से 15 रुपये तक अधिक लिए जाते हैं। इस बारे में ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि कुछ ग्रामीणों ने रोड जाम किया था कोटेदार के विरुद्ध शिकायत थी जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कोटेदार चंद्र प्रकाश ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने विरोध किया है जबकि किसी से ज्यादा पैसा नही लिया जा रहा है न तो घटतौली की जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top