यूपी लोकसभा चुनाव: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, शाम छह बजे तक मतदान होगा। पश्चिमी यूपी में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं, सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान बुधवार को थम गया था। आज पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इससे पहले चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए विशेष तैयारियां की हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा दी जाएगी। वहीं, 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा। हालांकि, चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान बंद होने का समय संसदीय क्षेत्र के अनुसार अलग हो सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।