समीर वानखेड़े: एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा लगाए गये आरोप पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का जवाब सामने आया है। सोमवार को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा है कि 2008 में उनकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर का ड्रग केस सामने आया था। तब मैं नौकरी में ही नहीं था, इसके आलवा उन्होंने हर्षदा की बहन क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की थी। एनसीपी नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मैं नौकरी में ही नहीं था और उस समय क्रांति रेडकर से मेरी शादी नहीं हुई थी तो मैं इस मामले से कैसे जुड़ा हो सकता हूं।
इससे पहले भी मलिक, समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगा चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने आर्यन खान की गिरफ्तारी को अपहरण करार दे दिया था। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सोमवार सुबह ट्विटर पर पुणे कोर्ट में लंबित ड्रग केस के सबूत पेश करते हुए समीर वानखेड़े पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि क्या समीर वानखेड़े की साली हर्षिदा दीनानाथ रेडकर ड्रग व्यापार में शामिल हैं? उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े को जवाब जरूर देना चाहिए।
वहीं रविवार को एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि अगर नवाब मलिक के पास इतने सबूत हैं तो वह कोर्ट क्यों नहीं चले जाते।