पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर दिल्ली दौरे पर 22 नवंबर को कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। वे 25 नवंबर तक दिल्ली में ही रहेंगी। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान के वे कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं।
इससे पहले ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे पर 27 जुलाई को दिल्ली पहुंचीं थीं। तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सत्ता संभालने के बाद यह उनका राष्ट्रीय राजधानी का पहला दौरा था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी। इस दौरान ममता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से भी मुलाकात की थी।
