प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल में कई नए मंत्रियों को जगह दी गई है तो कई पुराने मंत्रियों को बदल दिया गया है। इस फेरबदल में रेल मंत्री भी बदले गए हैं। अश्विनी वैष्णव को देश का नया रेल मंत्री बनाया गया है। मंत्रालय में अपना पदभार संभालते ही उन्होंने काफी कुछ बदला इसमें सबसे पहले दफ्तर का टाइम बदला। इस दौरान रेलमंत्री की एक इंजीनियर के साथ मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल बातचीत के दौरान पता चला कि वहां काम कर रहा एक इंजीनियर उनके पूर्व कॉलेज एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर से पढ़ाई कर चुका है. जब दोनो मिले तो कॉलेज दिनों को याद किया और कहे कैसे हम अपने कॉलेज के सीनियर को बॉस बुलाते थे, इस पर मंत्री जी ने कहा कि आओ गले लगते हैं.उन्होंने कहा कि अब से तुम मुझे बॉस बुलाना.
उन्होंने साल 1991 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन एमबीएम इंजीनियर कॉलेज से इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ ग्रेजुएशन किया है.वैष्णव ओडिशा के बालासोर और कटक जिलों में कलेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के पूर्व अधिकारी वैष्णव ने 15 साल से ज्यादा समय तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं l