मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया ।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुइयां कंचनपुर निवासिनी हंसा देवी पत्नी रामसकल उम्र करीब 32 वर्ष की चलते – फिरते राइसमिल में सोमवार को अचानक फँस जाने से मौत हो गयी ।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुइयां कंचनपुर निवासिनी हंसा देवी पत्नी रामसकल सोमवार को ट्रैक्टर में जुड़े राइसमिल के मौके पर गाँव में आने पर धान कुटवा रही थी । ऐसे में अचानक वह राइसमिल की गिरफ्त में आ गयी और उसमें फँस कर उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।
जिससे पूरे गाँव में मातम छा गया । यहाँ बता दें कि उसके दो बच्चे हैं । पुत्र अभिषेक उम्र 10 वर्ष तथा पुत्री सुन्दरी उम्र 2 वर्ष की है । जिनके सिर से माँ का साया छिन गया है। इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गुलाब यादव ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुँच गयी है और अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।
