महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा परसामीर के समीप महाराजगंज-निचलौल मुख्य मार्ग पर स्थित मंदिर के पास बुधवार को करीब 12. 30 बजे एक बाइक सवार ने पीछे से एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इससे बाइक पर सवार एक महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में राहगीरों व परिजनों ने निजी वाहन से जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही सिन्दुरिया पुलिस शव का पंचनामा करवाते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नेपाल राष्ट्र के नवल परासी जिला के ग्राम गोपालपुर निवासिनी 55 वर्षीया सोनमती पत्नी सुदामा अपने रिश्तेदार करन व अपनी बेटी मौसमी के साथ बुधवार को करीब 12. 30 बजे अपने घर से मोहनपुर स्थित अपनी ननद के वहां मोटरसाइकिल से जा रही थी। अभी वह सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा परसामीर में स्थित हनुमान मंदिर के समीप ही पहुंची थी। उसी दौरान उनकी बाइक में निचलौल की ओर से आ रहा एक बाइक सवार पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।
आनन-फानन में परिजन व ग्रामीणों ने निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। इस संबंध में सिन्दुरिया थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
