मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा में गुरूवार को शिक्षा विभाग द्वारा नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मिठौरा सुधीर कुमार ने किया । कार्यक्रम का संचालन अश्वनी पटेल ने किया । इसका मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक करना था । इसमें ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया ।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीईओ मिठौरा सुधीर कुमार ने कहा कि पुरुष के साथ – साथ नारी का शिक्षित होना अति आवश्यक है । क्योंकि यदि एक नारी शिक्षित होती है तो वह पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षा का प्रकाश बिखेरती चली जाती है और इससे सशक्त राष्ट्र के निर्माण में विशेष बल मिलता है । उन्होंने इसके साथ ही नारी सशक्तिकरण पर काफी विस्तार से प्रकाश डाला ।
इसी क्रम में कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री डॉ. गिरीन्द्र नाथ मिश्र , ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार दूबे , दिलीप विश्वकर्मा , सृष्टि सेवा संस्थान से सरस्वती यादव आदि ने सम्बोधित किया ।
यहाँ बताते चलें कि इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र से सेवा निवृत्त हुए कम्हरियाकला के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ऊषा गुप्ता को भी सम्मानित किया गया तथा साथ ही दोनों लोगों की भावभीनी विदाई की गयी ।
इस अवसर पर एआरपी शैलेन्द्र गुप्ता , विजय कुमार गुप्ता , डॉ. अर्जुन , प्रेम किशन निषाद , अविनाश मिश्रा , आशीष गुप्ता , सुषमा निगम , अश्वनी पटेल , सर्वेश शर्मा , गिरजेश मिश्रा , नीलम , पूनमरानी , सुधाकर मिश्रा , राकेश गुप्ता , कमलाकांत , सपना सिंह , अनुषा मिश्रा , प्रेमलता पटेल , अखिलेश पटेल , आशा पटेल , विनोद कुमार , सतीश गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे । बताते चलें कि इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं द्वारा शिक्षण सामग्री की मनोहारी प्रदर्शनी लगायी गयी थी । जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा एवं पतरेंगवा के बच्चे अव्वल रहे ।