India

World Cancer Day 2022: आज 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस, साल 2010-19 के बीच भारत में कैंसर के मामलों में दो फीसदी की वृद्धि

World Cancer Day 2022: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है l दुनियाभर में कैंसर से हर साल लाखों लोगों की मौत होती हैl कोरोना महामारी के बाद से कैंसर के मरीजों की स्थिति काफी खराब हो गई है l संक्रमण के डर की वजह से कैंसर के लक्षण वाले रोगी समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे l इससे उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई l अब हालात ऐसे हो गए हैं कि कई मरीजों का कैंसर आखिरी स्टेज में पहुंच गया है l इससे यह लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैंl

कैंसर की बढ़ती रफ्तार, पूरी दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। भारत के संदर्भ में बात करें तो यहां की स्थिति और भी परेशान करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2010-2019 के बीच भारत में कैंसर के मामलों में औसत वार्षिक दर में करीब दो फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है भारत में कैंसर की बढ़ती रफ्तार काफी तेज और चिंताजनक है।

रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो साल 2020 में देश में कैंसर रोगियों की कुल संख्या करीब 14 लाख बताई जाती है। शोधकर्ताओं ने पाया इसमें भी स्तन, फेफड़े, मुंह, गर्भाशय ग्रीवा और जीभ के कैंसर के मामले सबसे अधिक हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर सबसे तेजी से बढ़ने वाले कैंसर में से एक है, महिलाओं में होने कैंसर के मामलों में 14 फीसदी केस स्तन कैंसर के होते हैं। देश के ग्रामीण हिस्सों की तुलना में शहरी महिलाओं में इसका खतरा अधिक पाया गया है।

Most Popular