महराजगंज
सिंदुरिया
आज दिनांक 28/05/2024 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति महराजगंज के द्वारा मिठौरा टोला हरतोरवा में काली मंदिर परिसर में विश्व महिला स्वास्थ दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम का संचालन आनंद कुमार के द्वारा एक प्रार्थना गीत से शुरू किया गया पुनः कृष्णा मोहन के द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया और विजय लक्ष्मी काउंसलर सीएचसी जागदौर के द्वारा विश्व महवारी स्वच्छता दिवस के बारे में महिलाओ और किशोरियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
पुनः आनंद कुमार के द्वारा विश्व महिला स्वास्थ दिवस के बारे में जानकारी दिया गया औरसिरिस्ती सेवा संस्थान से सरस्वती ने मासिक धर्म के बारे में जानकारी दिया जिसमे एएनएम नंदनी एएनएम सरिता यादव आनंद कुमार कृष्ण मोहन नागेंद्र अकिता समा खातून नीलाम किरन खुशबू गीतांजलि सुनैना परीक्षा सुनील कुमार पिरिया काजल मनीष आदि कुल 65 लोग उपस्थित रहे।
