वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले काशीवासियों को पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यहीं से आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे।
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 25 अक्तूबर को बाबतपुर से रिंग रोड तक उत्सव का माहौल रहेगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी बाबतपुर से रिंग रोड स्थित जनसभा स्थल तक सड़क मार्ग से आएंगे। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं और काशीवासियों की ओर से उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब पांच बजे हेलीकॉप्टर से सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां निरीक्षण के बाद वे सर्किट हाउस में परियोजनाओं और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। लोकार्पण वाली सूची में शामिल कुछ परियोजनाओं का वे स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
