महराजगंज धानी /धानी बाजार मेन रोड छप्पन भोग के सामने कृष्णा उर्फ किशन कनौजिया उम्र 21 वर्ष पुत्र रंगीलाल कनौजिया जो शाम 6:30 बजे बात करते हुए घर की तरफ जा रहा था l तभी एक बाइक पर 2 लोग सवार मोबाइल को छीनने की कोशिश की मोबाइल ना पाकर चाकू से वार किया जिससे चाकू कृष्णा के पेट पर लगने से जख्मी हो गया l चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हुए और घायल व्यक्ति को धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां घायल व्यक्ति का इलाज कराया गया l घटना की जानकारी सुनकर धानी ग्राम प्रधान संजय साहनी बृजमनगंज थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह धानी पुलिस चौकी मौके पर पहुंचकर घायल युवक से घटना की पूरी जानकारी लिया l