जीरो टॉलरेंस की नीति: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गुजरे 51 महीने में 139 बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। इस दौरान 3196 अपराधी मुठभेड़ में घायल भी हुए। साथ ही अवैध रूप से अर्जित की गई 1574 करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है।

अवस्थी की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अब तक 13 हजार 7 सौ से अधिक अभियोग गैंगेस्टर अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। इसमें 43 हजार से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बदमाशों के अलावा 13 पुलिस कर्मी शहीद  और 1122 पुलिस कर्मी घायल हुए। अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 25 कुख्यात माफिया को चिन्हित कर उनके तथा गैंग के अपराधियों व उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *