Uttar Pradesh

फिरोजाबाद: तीन लाख रुपये और बुलेट की मांग पूरी नहीं तो शिक्षक ने किया बरात लाने से इनकार, मुकदमा दर्ज 

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता हाथरस के थाना लाडपुर के गांव मझोला निवासी राहुल पुत्र प्रेमपाल सिंह के साथ तय हुआ था। राहुल प्राथमिक स्कूल ग्राम कोकापुर में शिक्षक है।  लड़की पक्ष पूरी तरह से शादी की तैयारी में जुटा था। 20 जुलाई को बारात आनी थी। लड़की पक्ष के घर पर मेहमान भी आ गए थे। खुशी का माहौल था। इस बीच वर पक्ष ने लड़की के पिता से तीन लाख रुपये और बुलेट की मांग कर दी।

लड़की के पिता ने उनकी मांग पूरी करने पर असमर्थता जताई, जिसको लेकर पिछले दो दिनों तक पंचायत होती रही। 19 जुलाई की शाम को राहुल और उसके परिजनों ने बरात लाने से मना कर दिया। युवती के पिता ने कई बार वर पक्ष से मिन्नतें भी कीं, लेकिन दूल्हा और उसके घरवाले कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ।

युवती के पिता ने थाना नारखी में पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके साथ ही राहुल, उसके पिता प्रेमपाल और शादी कराने वाले कमल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी। नारखी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Most Popular