Uttar Pradesh

सत्ता के दबाव में आकर प्रशासन हुआ मौन

✍️विकास शुक्ला
       अयोध्या

सत्ता के दबाव में आकर प्रशासन हुआ मौन तानाशाही चरम पर
अयोध्या जनपद के सोहावल तहसील के अंतर्गत मजरे रहीमपुर बदौली में दिनांक 16/07/ 2021 को दोपहर नाली के विवाद में नल बनवाने जा रहे समाजवादी_पार्टी के पूर्व जिला सचिव नीरज यादव के छोटे भाई धीरज यादव उर्फ छोटू यादव पर 5 लोगों ने रास्ते में रोककर जानलेवा हमला किया और जब तक लोग पहुंचे मरणासन्न करके कट्टा लहराते हुए फरार हो गए इनमें से एक अपराधी अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना को पकड़ कर जेल भेज दिया गया मौके पर बाकी चारों फरार हैं शासन के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा अभी तक बाकी चारों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी ।
वहीं दूसरी और पीड़ित की हालत में सुधार न होने के कारण जिला अस्पताल फैजाबाद से लखनऊ रेफर कर दिया गया है
फरार चल रहे अपराधियों की सूची है
1 सूरज सिंह
2 अजय प्रताप सिंह
3 राजन सिंह
4 साफा दीन सिंह

Most Popular