टोक्यो ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से मुकाबला हुआ। जिसमें पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 22 मिनट तक चलेइस गेम में सिंधु ने 13-10 से बढ़त बनाई। इसके साथ ही उन्होंने इसे 21-15 से अपने नाम किया। वहीं दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस गेम को जीतकर सिंधु अंमिम 8 में पहुंच गई।
अगर अंतिम मुकाबले की बात करें तो पीवी सिंधु ने मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 2-0 से हरा दिया है। सिंधु ने पहला गेम 21-15 और दूसरा 21-13 से अपने नाम किया। सिंधु से मेडल की उम्मीद है। इससे पहले पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हराया था 35 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु ने चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया।
इस बीच पीवी सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में मेडल की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में सिंधु का पहला मुकाबला रविवार को इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा से हुआ था। इस मुकाबले में सिंधु ने 21-7, 21-10 से जीत हासिल की थी।