अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दो दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है.
इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हुआ है. पिछले महीने मई में राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था.
इस प्रकार राजधानी दिल्ली में मई से लेकर अब तक प्रति लीटर पेट्रोल 4.36 रुपये और डीजल 4.93 रुपये महंगा हो चुका है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल 85.66 रुपये के भाव पर मिल रहा है.
आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रति लीटर पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.76 रुपये और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 88.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी. वहां एक लीटर पेट्रोल 96.23 रुपये और एक लीटर डीजल 90.38 रुपये का मिला.