केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार की चर्चाओं के बीच मंगलवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई मीटिंग रद्द हो गई है। इस मीटिंग में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया गया था। शाम को 5 बजे होने वाली इस मीटिंग में कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार पर बात होने की चर्चाएं थीं। हालांकि अब इस बैठक को ही रद्द कर दिया गया है। इस मीटिंग में मंत्रियों की अब तक की परफॉर्मेंस और भविष्य की योजनाओं को लेकर उनकी ओर से पेश किए गए खाके पर भी चर्चा होने वाली थी। कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष मंत्रियों और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ अहम बैठक करने वाले थे। सूत्रों के अनुसार ये बैठक शाम 5 बजे पीएम आवास पर होने वाली थी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मोदी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य शीर्ष मंत्री और पार्टी के नेता शामिल होने का भी अनुमान था। साथ ही मंत्रियों के पोर्टफोलियो में भी बदलाव किया जा सकता था। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ बीजेपी सांसदों को भी मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किया जा सकता था। बता दें कि पिछले महीने 30 जून को पीएम मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद को संबोधित किया और विपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोपों का मुकाबला करने के लिए तथ्य और आंकड़े तैयार करने को कहा था।