एक्ट्रेस विद्या बालन संग प्रोड्यूसर एकता कपूर और मां शोभा कपूर को ऑस्कर की तरफ से न्योता मिला है. ऐसे में ये तीनों अकादमी अवॉर्ड की क्लास 2021 का हिस्सा बनने जा रही हैं. जहां वो हॉलीवुड के कई बड़े नामों के साथ जुड़ जाएंगी जिसमें इनमें आंद्रा डे, मारिया बाकलोवा, ईज़ा गोंजालेज, हेनरी गोल्डिंग, वैनेसा किर्बी, रॉबर्ट पैटिनसन शामिल हैं. सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले ऑस्कर्स की गवर्निंग बॉडी द अकैडेमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल 395 फिल्म इंडस्ट्री की पर्सनैलिटीज को शामिल किया है, जिसमें दुनिया भर से एक्टर-एक्टर्स, निर्माताओं, निर्देशकों और फिल्मों से जुड़े विभिन्न तरह के तकनीशियनों को शामिल किया गया है.
इन 395 नामों में बॉलीवुड से विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर शामिल है.बता दें, 2021 का यह स्पेशल ग्रुप 46% महिलाओं, 39% कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदायों और 53% अंतरराष्ट्रीय लोगों से से बना है, जो 50 देशों से चुने गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब भारतीय कलाकारों को ऑस्कर की ओर से न्योता मिला है. विद्या, एकता और शोभा से पहले भी अन्य भारतीय स्टार्स जिन्हें अकादमी में शामिल होने और ऑस्कर में वोट करने के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और फिल्म निर्माता गौतम घोष और बुद्धदेव दासगुप्ता शामिल हैं.