भोपाल. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक की नई तारीख घोषित हो गई है. एमपीपीएससी की प्रीलिम्स अब 25जुलाई को आयोजित होगी. कोरोना के चलते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी-प्री की नई तारीख घोषित की है.
एमपीपीएससी प्री परीक्षा की नई तारीख 25 जुलाई घोषित कर दी गई है. प्रारंभिक परीक्षा 2020 में करीब 3लाख 40हज़ार प्रतिभागी शामिल होंगे. कोरोना के मद्देनजर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को फिलहाल आगे बढ़ा दिया है. 20जून की जगह अब परीक्षा 25जुलाई को होगी.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 अप्रैल की जगह एमपीपीएससी प्री के लिए 20 जून की तारीख घोषित की थी. अब एक बार फिर से प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख घोषित हुई है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और सभी परिस्थितियों का आकलन करते हुए अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान कर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख को अब 20 जून से परिवर्तित करते 25 जुलाई नई तारीख निर्धारित हुई है.
प्रतिभागियों ने सीएम और लोक सेवा आयोग से परीक्षा आगे बढ़ाने चलाया था कैंपेन
एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे प्रतिभागियों ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने गुहार लगाई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,लोक सेवा आयोग और सामान्य प्रशासन विभाग से परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने कैंपेन चलाया था. प्रतिभागियों का कहना है कि कोरोना के चलते प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 27 जून को प्रस्तावित सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी 13 जून को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है..ऐसे में एमपी-पीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा भी आगे बढ़ाई जाए.
परीक्षा की तारीख 11अप्रैल से तारीख बढ़ाकर हुई थी 20 जून
एमपीपीएससी प्रीलिम्स 2020 परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित होनी थी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. पूर्ण संक्रमण के चलते परीक्षा को आगे बढ़ाते हुए 20 जून की तारीख घोषित हुई थी अब एक बार फिर से परीक्षा की नई तारीख तय कर दी गई है.