देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, हालांकि देश के लिए राहत की खबर यह है कि प्रतिदिन बीते 9 दिनों से नए मामलों में कमी देखी जा रही हैं. 2 जून को बीते 24 घंटों में 1.32 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में 2,31,456 लोग रिकवर हुए हैं.
मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है क्योंकि तब 1.27 लाख ही नए केस मिले थे. आंकड़ों की तुलना करें तो नए केसों के मुकाबले करीब दोगुने लोग रिकवर हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,01,875 एक्टिव केस कम हुए हैं. देश में फिलहाल 17,93,645 कोरोना सक्रिय मामले हैं. एक्टिव दर घटकर 6.34% हो गई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 2,83,07,832 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक कुल 3,35,102 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.18% है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस करीब 50 फीसदी तक कम हो गए हैं.
30 केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले एक हफ्ते के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है. यह एक पॉजिटिव ट्रेंड है.