वाराणसी: बेजुबान जानवरों को हर रोज इंसानी क्रूरता का सामना करना पड़ता है। इंसान कितना बेरहम है इसकी बानगी वाराणसी में देखने को मिली। वाराणसी में रामनगर पुलिस ने बाईपास पुल पर सोमवार को सायं भीटी गांव के पास से डीसीएम पर लादकर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 16 ऊंटों को बरामद किया।
पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी ऊंटों को हाईवे के किनारे रखा गया है और निगरानी के लिए सिपाही तैनात हैं। बताया जाता है सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया दिल्ली की गौ- ज्ञान फाउंडेशन की स्वयंसेविका लता देवी की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को टेंगरा मोड़ भीटी गांव के पास घेराबंदी कर यह डीसीएम पकड़ा।
इस पर 16 ऊंटों को क्रूरता पूर्वक लादकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। तीन तस्कर बागपत के कोतवाली माजिद, फोर्ट रोड ईदगाह कॉलोनी के रिजवान राजपूत एवं मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद ऊंट कुर्बानी के लिए बागपत से पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे।